अध्यक्ष महोदय का संदेश

ग्रामीण बैंकिंग के 50 स्वर्णिम वर्ष: विश्वास और प्रगति की एक स्वर्णिम यात्रा

सम्मानित ग्राहकों,

2 अक्टूबर 2025 का दिन हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है, क्योंकि इस दिन भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 स्वर्णिम वर्ष पूरे हुए हैं । इस महान यात्रा का एक अभिन्न अंग होने के नाते, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक आप सभी को हार्दिक बधाई देता है । यह अवसर उस संकल्प का उत्सव है जो आधी सदी पहले देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सशक्तिकरण लाने के लिए लिया गया था ।

इस महान उद्देश्य की पूर्ति में, हमारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है । 'एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक' की अवधारणा को साकार करते हुए, हमारे बैंक का वर्तमान स्वरूप वर्ष 2006 और 2013 में विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय के पश्चात अस्तित्व में आया । आज हम अपनी 626 शाखाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते हुए इस 50 वर्षीय विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं ।

इस गौरवशाली यात्रा की सफलता का श्रेय हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास, हमारे कर्मचारियों के अथक परिश्रम तथा सेवानिवृत्त साथियों को जाता है । हम आपके सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं । हम अपनी परंपराओं को सहेजते हुए डिजिटल बैंकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं ।

आइए, ग्रामीण बैंकिंग के इस स्वर्ण जयंती महोत्सव पर हम सब मिलकर ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति के लिए अपने संकल्प को और मजबूत करें ।

शुभकामनाओं सहित.............

विनोद कुमार अरोरा
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक